EntertainmentUttar Pradesh

रजनीकांत ने CM योगी से की भेंट, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को उनके सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान रजनीकांत ने उनके चरण छूकर संस्कृति व धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा का भाव प्रकट किया। योगी का आशीर्वाद लिया।योगी भी अतिथि रजनीकांत का अभिनंदन करने पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास के गेट तक पहुंचे थे। कार से उतरकर रजनीकांत जैसे मुख्यमंत्री योगी के सामने पहुंचे, पहले झुककर दोनों हाथों से उनके पैर छुए। योगी ने भी हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। योगी उन्हें भीतर ले गए, जहां दोनों के बीच ग्रेटर नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को लेकर चर्चा की और निवेश की इच्छा भी जताई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH