नई दिल्ली। दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन से पहले देश का नाम बदनाम करने की कोशिश की गई है। दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के लोगों की कारस्तानी है।
5 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ और ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ लिखा गया है। दिल्ली पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने बताया कि G20 शिखर सम्मेलन से पहले सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के फुटेज जारी किए है। इनमें खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए हैं। दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर शिवाजी पार्क से लेकर पंजाबी बाग तक SFJ कार्यकर्ता खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए देखे गए थे।