Top NewsUttar Pradesh

गाजियाबाद: तहसील के चैंबर में खाना खाते वक्त वकील की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के तहसील परिसर में बुधवार को एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वकील गोली लगने के बाद सीट पर बैठने वाली पोजिशन में दिखाई दे रहे हैं और उनके पूरे शरीर पर खून ही खून है।

मृतक अधिवक्ता की पहचान मोनू चौधरी के तौर पर की गई है। मोनू चौधरी तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व सदस्य रह चुके हैं।

वारदात के दौरान वकील के चैंबर में चार लोग मौजूद थे, मोनू चौधरी खाना खा रहे थे। इस दौरान दो लोग चैंबर में घुसे और मोनू की कनपटी पर गोली मार दी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

उधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हमलावर कौन थे और कितने थे। फिलहाल तहसील के तमाम वकील मौके पर इकट्ठा हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH