नई दिल्ली। एशिया कप के एक अहम मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रनों से हरकार सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट पर 291 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवरों में सिमट गई।
अफगान टीम को सुपर-4 राउंड में पहुंचने के लिए लक्ष्य 37.1 ओवर या उससे पहले हासिल करना था। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 32 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली।
वहीं कप्तान हशमुतल्लाह शाहीदी ने 66 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कसून रजिथा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। जबकि दुनिथ वेलेगेल्ले और धनंजय डी सिल्वा ने 2-2 विकेट झटके. महीश तीक्ष्णा और महीथा पथिराना ने 1-1 सफलता मिली।