अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम ने आज अपने तीसरे वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों की भारतीय गेंदबाजों के सामने एक न चली। पूरी पाकिस्तानी टीम 191 रनों पर ढेर हो गई। बुमराह, सिराज, कुलदीप, पांड्या और जडेजा को 2-2 विकेट मिले।
जवाब में 1920रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 30.3 ओवरों ओवरों में ये स्कोर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 63 गेंदों पर 86 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 53 रन बनाए।
इससे पहले इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा का फैसला सही साबित हुआ। एक अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 191 रनों पर ऑल आउट हो गई।