नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भीड़ द्वारा ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने को लेकर तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और डीएमके के वरिष्ठ नेता उदयनिधि स्टालिन ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि यह अस्वीकार्य है।उन्होंने इसे नीच हरकत बताया। उदयनिधि ने इसे लेकर ट्वीट भी किया, हालांकि वह ट्रोल हो गए।
गुजरात के अहमदाबाद में क्रिकेट मैच का खुमार हर किसी पर चढ़ा था। भारत की शानदार जीत ने लोगों की खुशी और बढ़ा दी। कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। सटेडियम के अंदर भी जय श्री राम ही गूंजता रहा।
तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक वीडियो ट्वीट किया। इस वीडियो में लोग जय श्री राम के नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं। उदयनिधि स्टालिन ने वीडियो के साथ जो पोस्ट लिखी, उसे लेकर लोगों ने उन्हें खरीखोटी सुनानी शुरू कर दी।
उदयनिधि स्टालिन ने लिखा, ‘भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य और एक निम्न स्तर का है। खेलों को देशों के बीच एकजुट करने वाली शक्ति होनी चाहिए, जिससे सच्चे भाईचारे को बढ़ावा मिले। घृणा फैलाने के लिए इसका एक उपकरण के रूप में उपयोग करना निंदनीय है।’