इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा खाली कर रहे नागरिकों को तीन घंटे का समय दिया है. सेना ने कहा है कि इस रूट पर स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, यानी तीन घंटे तक कोई ऑपरेशन नहीं चलाए जाएंगे. ये बिल्कुल सुरक्षित रूट है.
इजरायली सेना ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ”इन चार घंटों को उत्तरी गाजा से दक्षिण गाजा की ओर जाने के लिए इस्तेमाल करें. आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा मायने रखती है.
ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली का कहना है कि ब्रिटेन ने नागरिकों को नुकसान कम करने के लिए इजरायल से हमास के खिलाफ किसी भी सैन्य कार्रवाई में संयम बरतने का आग्रह किया है. रविवार को मीडिया से बात करते हुए, क्लेवरली ने कहा कि उन्होंने इजरायली सरकार के साथ बातचीत में नागरिक हताहतों की संख्या को कम करने को कहा है.
क्लेवरली ने स्काई न्यूज से बातचीत में कहा कि संयम, अनुशासन – ये इजरायली रक्षा बल की पहचान हैं जिन्हें मैं देखना चाहता हूं. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि हम इज़राइल के आत्मरक्षा के अधिकार का सम्मान करते हैं