Top NewsUttar Pradesh

शनिवार-रविवार अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 व 22 अक्टूबर अयोध्या दौरे पर रहेंगे और वहाँ हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। अगले दिन रविवार को सीएम योगी संतों से मुलाकात करेंगे और रोडवेज की बसों को झंडी दिखाएंगे।

मुख्यमंत्री शनिवार को लगभग 3 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पहुचेंगे। इसके बाद वे हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।

इसके बाद आयुक्त सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन देवकाली मंदिर में पूजन एवं संत गणों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के नये बस अड्डे से बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH