City NewsUttar Pradesh

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार गाड़ी ने वैन को मारी टक्कर, पांच की मौत

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। यहां यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार वाहन ने आगे चल रही वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात करीब 1:00 बजे रबूपुरा थानातंर्गत इलाके में नोएडा से जेवर की ओर जीरो प्वॉइंट से 25 किलोमीटर दूरी पर एक ईको वैन में तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। वैन में कुल 8 लोग सवार थे, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई है और तीन घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायल हुए तीनों बच्चे हैं, जिन्हें इलाज के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि वैन में सवार सभी लोग दिल्ली से झारखंड जा रहे थे। ग्रेटर नोएडा से जेवर की ओर जाने के दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस की ओर से मृतकों का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH