Sports

पाकिस्तान को हराने के बाद पैट कमिंस ने अपने इन दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

नई दिल्ली| पाकिस्तान के खिलाफ अपने चौथे मुकाबले को 62 रनों से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है| इस मैच में जीत के बाद कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताने के साथ डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा की जमकर तारीफ भी की।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 62 रनों की शानदार जीत के बाद कहा कि यह एक अच्छी जीत है और यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में रनों का बचाव करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने हमें एक बेहतरीन शुरुआत देने के साथ यह भी दिखाया कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता है क्योंकि एक विकेट मिलने के साथ बल्लेबाजी करने आने वाले नए खिलाड़ी के लिए उसी तेजी के साथ रन बनाना आसान नहीं होता है। स्टोइनिस ने हमें सही समय पर मैच में विकेट दिलाया वहीं एडम जम्पा ने आज दिखाया कि क्यों उन्हें बेहतरीन स्पिनरों की लिस्ट में रखा जता है। वह हमारे लिए बीच के ओवरों में विकेट लेने वाले अहम गेंदबाज हैं। अब हमें अगले मुकाबले से पहले तीन से चार दिन का ब्रेक मिला है, लेकिन हम इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर ने 163 रनों की बड़ी पारी खेली इसके अलावा मिचेल मार्श के बल्ले से भी 121 रनों की पारी देखने को मिली। इसके दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 367 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। वहीं गेंदबाजी में टीम के लिए एडम जम्पा ने अपने 10 ओवरों में 53 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद का विकेट भी शामिल है। इसके अलावा मिचल स्टार्क और जॉश हेजलवुड ने 1-1 वहीं पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट हासिल किए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH