Entertainment

हॉलीवुड फिल्मों के स्टंटमैन ताराजा रैमसेस की सड़क हादसे में मौत, तीन बच्चों की भी गई जान

मुंबई। हॉलीवुड फिल्मों के स्टंटमैन ताराजा रैमसेस की जॉर्जिया हाईवे पर एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है। स्टंटमैन के साथ उनके तीनों बच्चे भी थे, जिनकी मौत हो गई है। इस बात की जानकारी तराजा रामसेस की मां अकीली रामसेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

4 दिन पहले ही अकीली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे तराजा रामसेस के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर उनकी निधन की खबर दी। उन्होंने लिखा- ‘मेरा सुंदर, प्यारा, टैलेंटेड बेटा ताराजा, मेरे दो पोते-पोतियों, उनकी 13 वर्षीय बेटी सुंदरी और उनकी 8 हफ्ते की न्यू बॉर्न बेटी फुजिबो के साथ, पिछली रात एक भयानक यातायात दुर्घटना में मारे गए।

अकीली ने आगे बताया, ‘मेरा पोता, उसका 10 साल का बेटा, किसासी, “सॉस द बॉस”, लाइफ सपोर्ट पर है. मेरी दो पोतियां बच गईं, तीन साल की शाज़िया अभी भी अस्पताल में भर्ती है लेकिन मामूली चोटों का वजह से अभी उसकी हालत में सुधार हो रहा है. जो कोई भी उन्हें जानता था और उनसे मिला था, वे जानते हैं कि ताराजा कितने खास थे. उनमें प्यार की गहरी क्षमता थी और वे अपने बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार करते थे. उन्हें अपनी मार्शल आर्ट, मोटरसाइकिल और फिल्म मेकिंग से जुड़ी सभी चीजें पसंद थीं.’

फॉक्स-अटलांटा की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 31 अक्टूबर को हुई, जब रैमसेस की कार एक ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकरा गई। टीएमजेड के अनुसार, 41 वर्षीय श्री रैमसेस, हैलोवीन की रात डेकाल्ब काउंटी में इंटरस्टेट पर एक पिकअप ट्रक में अपने पांच बच्चों के साथ गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH