बरेली। बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव अहमदाबाद निवासी मुस्लिम युवती ने आठ साल पुराने प्यार की खातिर धर्म की दीवार तोड़कर शादी कर ली। युवती शबाना ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम पूजा यादव रख लिया। इसके बाद बुधवार को अपने प्रेमी कृष्णपाल संग सात फेरे लिए।
अहमदाबाद हाफिजगंज का प्रमुख गांव है। यहां से जिले को विधायक, मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि मिले हैं। गांव में हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग रहते हैं। यहीं के निवासी कृष्णपाल ने मढ़ीनाथ के आश्रम में गांव की शबाना से शादी कर ली।
परिवार वाले थे शादी के खिलाफ
शबाना ने बताया कि आठ साल पहले उसकी दोस्ती कृष्णपाल से हुई थी। बातचीत का सिलसिला बढ़ा तो यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं लेकिन इनकी मोहब्बत में मजहब की दीवार आड़े आ गई।
जब परिवार वालों को प्रेम प्रसंग का पता चला तो दोनों की मुश्किलें बढ़ गईं। शबाना पर बंदिशें लगा दी गईं। कृष्णपाल के परिवार वाले भी शादी करने को तैयार नहीं थे। जब प्यार में मुकाम पाने का कोई रास्ता नहीं सूझा तो शबाना और कृष्णपाल ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया।
बुधवार को शबाना और कृष्णपाल शहर के मढ़ीनाथ स्थित आश्रम पहुंचे। दोनों ने आश्रम के महंत के सामने विवाह करने की इच्छा जताई और शपथपत्र सौंपा। इसके बाद आश्रम के मंहत ने शबाना का शुद्धिकरण कराया। शबाना ने धर्म परिवर्तन कर अपना नया नाम पूजा यादव रख लिया।
शबाना ने बताया कि उसकी उम्र 20 साल है। उसने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना कर प्रेमी कृष्णपाल से विवाह रचाया। इसमें किसी की जोर जबरदस्ती नहीं है। प्रेमी युगल ने बताया कि दोनों को जान का खतरा बना हुआ है। वह पुलिस अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा की मांग करेंगे।