Sports

WC Semifinal: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी

मुंबई। वनडे वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया लीग स्टेज में सभी मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही है। वहीं, न्यूजीलैंड ने चौथे नंबर पर खत्म किया था। ये मैच जीतने वाली टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेगी।

जहां अपने सभी 9 लीग मुकाबले जीतकर टीम इंडिया के हौंसले बुलंद है तो वहीं न्यूजीलैंड एक बार फिर से टीम इंडिया के सामने अपनी चुनौती पेश करने वाली है। सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में आज तक टीम इंडिया कीवी टीम से जीत नहीं पाई है। लेकिन इस बार टीम इंडिया की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग काफी शानदार रही है तो टीम इंडिया के पास आज इस रिकॉर्ड को सुधारने और फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH