Entertainment

अमिताभ ने बेटी श्वेता को गिफ्ट किया जुहू वाला बंगला ‘प्रतीक्षा’, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

मुंबई। एक महान अभिनेता होने के अलावा, बिग बी एक अच्छे फैमिली मैन भी हैं। इस बात को महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर साबित किया है। दरअसल अमिताभ ने लाडली श्वेता बच्चन को अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’ गिफ्ट कर दिया है। खबर आ रही है कि दिवाली से पहले ही अमिताभ और जया बच्चन ने ये घर श्वेता को गिफ्ट के रूप में दे दिया था।

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने 890.47 वर्ग मीटर और 674 वर्ग मीटर के दो जमीनों को कवर करने वाली प्रॉपर्टी को बेटी श्वेता बच्चन नंदा को दे दी है। उन्होंने 8 नवंबर को एक विलेख के माध्यम से श्वेता बच्चन को सौंपी थी। इसके लिए अमिताभ बच्चन ने 50.65 लाख रुपये का स्टांप शुल्क दिया है। यह बंगला अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने दोनों ने मिलकर गिफ्ट किया है। ये बँगला अमिताभ के दिल के काफी करीब है। यही वह बंगला है, जहां अमिताभ अपने पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन के साथ रहा करते थे।

इस साल जुलाई में अमिताभ बच्चन ने अंधेरी पश्चिम में वीरा देसाई रोड के पास सिग्नेचर बिल्डिंग में 21वीं मंजिल पर 4 फ्लैट खरीदे थे. अंधेरी में ऑफिस प्लेस के रूप में उन्होंने 43.10 रुपए स्टांप शुल्क भरा था. फ्लैट के लिए तीन पार्किंग स्लॉट शामिल हैं. उन्होंने ये फ्लैट वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदे थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH