हैदराबाद। घोषामहाल की सड़कों पर शनिवार की शाम को तिल रखने की भी जगह नहीं थी। हर घर की बालकनी और खिड़कियों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम की गूंज और पुष्पवर्षा हो रही थी। एक ओर सड़कों पर बुलडोजर पर खड़ीं मातृशक्ति पलक पांवड़े बिछाकर उनकी एक झलक पाने को बेताब थीं तो दूसरी ओर योगी का जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा था।
चुनाव तेलंगाना का है और गीत बज रहे थे-यूपी में फिर से हम भगवा लहराएंगे। यह रोड शो देख विपक्षी भी समझ गए होंगे कि आखिर यूपी का यह शेर क्यों हर किसी की पसंद है। विधायक टी. राजा के समर्थन में पहुंचे योगी आदित्यनाथ का मोबाइल के कैमरों की जलती लाइट के बीच अभूतपूर्व स्वागत किया गया। यह नजारा ऐसा था, जिसे देख हर जुबां बोल उठी- भारत मां के लाल का स्वागत है भाई! स्वागत है। गोरक्षपीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषामहाल से भाजपा उम्मीदवार टी. राजा सिंह के पक्ष में जनसमर्थन की अपील की। स्वागत से अभिभूत योगी आदित्यनाथ बोले-आपका जज्बा ही हैदराबाद को भाग्यनगर बनाएगा