नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में कार के खाई में गिर जाने से यूपी के पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक रामपुर के रहने वाले थे और घूमने के लिए नैनीताल गए थे।
जानकारी के अनुसार, नैनीताल के दुरुस्त क्षेत्र बागनी गांव में कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है। कार को खाई में गिरते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को भी इस हादसे की सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू कर दिया था। कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में सुमित सिंह (27), रवि प्रताप सिंह (26) दोनों निवासी बिजली फॉर्म तहसील बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, जगरूप सिंह (27) निवासी रतनपुर तहसील बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, जगजीत सिंह (22) निवासी सीवारौरा जिला रामपुर और गुरु सेवक सिंह (27) निवासी बारादरी बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश की मौत हो गई।
पुलिस के साथ पर्यटकों को तलाशते हुए उनके स्वजनों ने मौके पर पहुंचे मृतकों की शिनाख्त की। एसडीएम प्रमाेद कुमार ने बताया कि रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को खाई से निकाल लिया गया है। जिनको हल्द्वानी भिजवाया जा रहा है।