Sports

आठ साल तक आईपीएल से दूर रहने का अफ़सोस नहीं: मिचेल स्टार्क

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आठ साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। उन्हें आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। अपनी वापसी को लेकर मिचेल स्टार्क ने बड़ा बयान दिया है। मिचेल स्टार्क ने कहा कि उन्हें कोई अफसोस नहीं है कि वह इतने लंबे समय तक आईपीएल से दूर रहे।

स्टार्क ने कहा कि लंबे समय तक आईपीएल से दूर रहने पर मुझे कोई अफसोस नहीं है। अक्सर स्टार्क राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का हवाला देते हुए आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया था।

स्टार्क ने कहा, मैंने कुछ विकल्प चुने, जिसका मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। मुझे लगता है कि इससे शायद मेरे टेस्ट करियर को मदद मिली है। इसलिए मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि यह सब कैसे बीत गया। नीलामी में कुछ रुचि रखने के लिए बहुत आभारी हूं और उत्साहित, रोमांचित हूं।

बता दें कि 2014 में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्टार्क को अपने साथ जोड़ा था और उन्होंने उनके लिए दो सीजन खेले। 27 मैचों में तेज गेंदबाज ने 7.17 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट लिए हैं, जिसमें उनके नाम चार विकेट हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH