मुंबई। सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस में 2 लोगों ने चोरी-छिपे घुसने की कोशिश की है। हालांकि घटना के समय सलमान खान अपने फार्महाउस में मौजूद नहीं थे।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम 4 बजे के आसपास दो अज्ञात शख्स सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। फार्म हाउस में घुसता देख उन्हें वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने रोका। जिसके बाद फार्म हाउस के मैनेजर को भी बुलाया गया। पूछताछ होने पर दोनों ही शख्स खुद को सलमान खान का फैन बता रहे थे। इसके बावजूद सिक्योरिटी गार्ड्स को उनकी बात पर भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने पुलिस को बुला लिया। गार्ड्स ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों फेंस के तार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे।
फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिर उनका इरादा क्या है। किस मकसद से उन्होंने सलमान खान के फार्म हाउस में घुसने की कोशिश की। क्या उन्हें किसी ने किसी ख़ास मकसद से भेजा था। पुलिस अब इन युवकों ने इस सवालों के जवाब जानना चाहती है। बता दें कि सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान का ख़तरा है। खुद बिश्नोई गैंग ने खुलासा किया था कि उन्होंने एक्टर को मारने का प्लान उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर ही बनाया था। जिसके बाद उनकी सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई।