Entertainment

एयरपोर्ट पर खुद की फोटो वाली पैंट में स्पॉट हुए सलमान खान

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सलमान खान को एयरपोर्ट पर एक अलग तरह की पैंट पहनेे हुए देखा गया। उनकी इस स्टाइल वाली पैंट में उनकी फोटो देखने को मिली। शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट पर सुपरस्‍टार सलमान को अपनी सुरक्षा टीम के साथ देखा गया। अपने कैज़ुअल लुक के लिए मशहूर एक्‍टर ने अपनी एंट्री से सभी को चौंका दिया। उन्हें एक पैंट पहने देखा गया] जिसमें पीछे की तरफ उनका चेहरा प्रिंट था। उन्होंने अपने लुक को कलरफुल जैकेट और पर्पल कलर की टी-शर्ट से पूरा किया।

एक वीडियो में ‘दबंग’ स्टार को टोपी पहने और कंधे पर डफल बैग लटकाए देखा गया। सलमान पिछली बार कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स का कैमियो था। ऐसी खबरें आ रही है कि उनके भाई, सोहेल ने पुष्टि की है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद ‘शेर खान’ बनाई जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH