Top NewsUttar Pradesh

कासगंज में बड़ा हादसा, तालाब में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, सात बच्चों समेत 15 की मौत

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा सड़क हुआ है जिसमें सात बच्चों समेत 15 लोगों की मौत की खबर है। मृतकों में आठ महिलाएं भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक यूपी के कासगंज में गंगा स्नान के लिए जाते वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट घई जिससे यह हादसा हुआ है। धटना के बाद चीख-पुकार मची है। ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक, कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब 10 बजे एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। ट्रॉली में सवार सात बच्चे और आठ महिला श्रद्धालुओं की डूबने से मौत हो गई। घटनास्थल पर अफरा तफरी और चीख-पुकार मची है। सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि हादसे में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सात मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ महिलाएं हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH