बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया के बैरिया क्षेत्र में दो जीपों की एक पिकअप वैन से टक्कर हो गई। हादसे में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हैं।
घटना बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के सुघर छपरा मोड़ के पास की है। बलिया के एसपी, देव रंजन वर्मा ने कहा, “बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह लगभग 3 से 3:30 बजे दो कारों और एक पिकअप ट्रक के बीच दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एसपी ने कहा कि एक कार से सभी मृतक और घायल खेजुरी थाना क्षेत्र के मासुमपुर गांव से तिलक चढ़ाकर अपने घर लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका आगे का इलाज चल रहा है।”
पुलिस के मुताबिक जहा चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं चार अन्य घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना बलिया जिले के बैरिया के दुबे छपरा की है।