Top NewsUttar Pradesh

यूपी: गाजीपुर में बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, अब तक 10 की मौत

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास बारातियों को लेकर जा रही बस से 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार छू जाने से उसमें मौजूद करीब 10 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों कि संख्या अभी बढ़ सकती है।

आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। अभी तक आग से 10 लोगों के जलने की जानकारी मिली है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। इस हादसे में और लोगों के भी हताहत होने की आशंका है। पता चला है कि बस सीएनजी थी।

जानकारी के मुताबिक, बस मऊ के कोपा से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। बस कच्चे रास्ते से आ रही थी। बस में 20 लोग से अधिक सवार थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH