भोपाल। मध्य प्रदेश की खजुराहो संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा दीपक यादव का नामांकन रद्द हो गया है। कांग्रेस ने समझौते के तहत यह सीट सपा को दी थी। खजुराहो संसदीय क्षेत्र राज्य की हॉट सीटों में से एक है। यहां से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मैदान में हैं।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के नामांकन भरने की प्रक्रिया चल रही है। खजराहो सीट पर समाजवादी पार्टी ने हाल ही मीरा यादव को टिकट दिया था। मीरा यादव अखिलेश यादव के करीबी दीप नारायण यादव की पत्नी हैं।
खास बात यह है कि इसके तीन दिन पहले तक समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन, उनका फीडबैक कमजोर आने की बात जब आलाकमान तक पहुंची तो खजुराहो प्रत्याशी को बदल कर मीरा यादव को टिकट दे दिया। गौरतलब है कि 2008 में मीरा यादव निवाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं। हालांकि यह सीट परिसीमन के बाद से टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र में चली गई। मीरा के पिता दीप नारायण यादव पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रहे हैं।