City NewsRegionalUttar Pradesh

यूपी के पूर्व डीजीपी विजय कुमार पत्नी सहित बीजेपी में शामिल

लखनऊ। यूपी के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजय कुमार अपनी पत्नी अनुपमा कुमारी के साथ सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली।

लखनऊ में सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व डीजीपी विजय कुमार व उनकी पत्नी के साथ विभिन्न दलों के नेताओं को भाजपा की सदस्यता द‍िलाई गई। बीजेपी में शामि‍ल होने के बाद पूर्व डीजीपी विजय कुमार ने कहा, “पीएम मोदी और सीएम के नेतृत्व में राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है। मैं पार्टी में शामिल होकर देश के लिए बेहतर तरीके से काम कर सकूंगा।”

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “बड़ी संख्या में विभिन्न दलों में काम करने वाले बड़े राजनीतिक नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी का स्वागत करता हूं। हम सबसे अनुरोध करते हैं कि सब लोग जुटेंगे और उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें प्रचंड बहुमत से जीताने के लिए काम करेंगे।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH