International

पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ईद के दिन सिंधु नदी में नाव पलटी, 15 की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत ईद के दिन दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सिंधु नदी में एक नाव पलटने से कम से कम 15 लोग डूब गए। हादसे के बाद भारी संख्या में आसपास के लोग नदी के पास पहुंच गए।

बचाव अभियान से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि हादसा नौशेरा जिले के कुंड पार्क क्षेत्र में हुआ, जहां ईद का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने 11 लोगों को बचा लिया। उन्होंने बताया कि लापता चार लोगों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि नौशेरा, स्वाबी और मर्दन की बचाव टीम तलाशी अभियान में हिस्सा ले रही हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH