EntertainmentRegional

सगाई के दिन ही सड़क हादसे में हुई इस मशहूर विलेन की मौत, फ‍िल्‍म शूटिंग कर लौट रहे थे

रायपुर| छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर विलेन सूरज मेहर की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वे 40 वर्ष के थे। सूरज मेहर उर्फ नारद मेहर अपनी फि‍ल्‍म आखिरी फैसला की शूटिंग कर लौट रहे थे तभी हादसे का शि‍कार हो गए।

बताया जा रहा है कि उनकी स्कॉर्पियो एक पिकअप वैन से टकरा गई। हादसा इतना बड़ा था कि एक झटके में एक्टर मौत के मुंह में समा गए। इस हादसे में सूरज मेहर का एक साथी और वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है।

ये हादसा बुधवार रात को हुआ था। जब यह हादसा हुआ, उस समय सूरज मेहर अपनी अगली फिल्म ‘आखिरी फैसला’ की शूटिंग से लौट रहे थे। स्‍वजनों से पता चला कि सूरज मेहर की बुधवार को ओड‍िशा के भठली में सगाई होनी थी।

सूरज मेहर को छत्तीसगढ़ी विलेन के रूप में अच्छी पहचान मिली थी। वो सरिया बिलाईगढ़ गांव के रहने वाले थे। सूरज ने कई फिल्मों में खूंखार विलेन की भूमिका निभाई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH