International

सिडनी के मॉल में चाकूबाजी और फायरिंग, पांच की मौत, हमलवार ढेर

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के एक मॉल में चाकूबाजी और फायरिंग की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने हमलावर को ढेर कर दिया है।

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी के वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर में चाकूबाजी की घटना हुई है जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। कई लोगों को चाकू मारने के बाद पुलिस ने आरोपी को गोली मार दी है। यह घटना स्थानीय समयानुसार शनिवार दोपहर करीब 3.40 बजे हुई। घटना के बाद वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ‘ऐसी खबरें हैं कि कई लोगों को चाकू मारा गया है और एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। सूचना पर पहुंची मेडिकल विभाग की टीम मौके पर ही मरीजों का इलाज कर रही है। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में शॉपिंग सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। अधिकारी घटनास्थल पर एक दर्जन से अधिक आपातकालीन वाहनों के साथ मौजूद हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH