लखनऊ। जयपुर के बाद अब लखनऊ में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लखनऊ के गोमतीनगर के विबग्योर स्कूल को ये धमकी मिली है। बम की सूचना मिलने के बाद आनन फानन में बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला लिया गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे तभी अचानक स्कूल मैनेजमेंट को स्कूल को बम से उड़ाने की सूचना मिली। इसके बाद मैनेजमेंट ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और बच्चों को घर भेज दिया। स्कूल बंद करके पूरे परिसर की चेकिंग करवाई जा रही है। हालांकिअभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.।
पैरेंट्स को स्कूल की तरफ से मैसेज भेजा गया है, जिसमें लिखा गया कि ‘हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि स्कूल में बम की धमकी के कारण आपसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चे को यथाशीघ्र स्कूल से लेकर जाएं। कृपया अपना वाहक कार्ड साथ रखें। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज स्कूल बंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एलपीएस की पीजीआई ब्रांच और सेंट मेरी स्कूल कठौता शाखा को भी ऐसी ही धमकी मिली है।