बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से 10 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
बता दें कि यह पूरी घटना बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी के पास हुई है। जोरदार धमाके के बाद कई लोगों के मलबे में भी दबे होने की आशंका है। घायलों को तुरंत रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर और दुर्ग से दमकल वाहन और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। रायपुर से एक और दुर्ग से दो दमकल की वाहन घटनास्थल पर पहुंच रही हैं। वहीं रायपुर से एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम रवाना हो चुकी है।
बेमेतरा कलेक्टर ने बताया कि मौके पर एसडीएम पहुंचे हैं कुल कितने लोग घायल हुए हैं अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।