Top NewsUttar Pradesh

मेरठ से हरिद्वार जा रही कार में लगी आग, चार लोग जिंदा जले, मृतकों में एक बच्चा भी शामिल

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ एक कार में आग लग जाने में इसमें सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। आग इतनी भयानक थी कि किसी को भी कार से निकलने का मौक़ा नहीं मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को कार में चार लोगों के कंकाल मिले। इन शवों को देखकर लग रहा है कि कार में तीन बड़े लोग और 1 बच्चा सवार था। इनमें महिला और पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है। सभी डेड बॉडी कंकाल बन चुके हैं।

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक सेंट्रो कार के जलने की सूचना मिली थी। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी कि आसपास की झाड़ियों में भी आग लग गई थी। कार की आग बुझाने पर उसमें चार कंकाल मिले हैं।

फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। अभी किसी की भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के जिलों को सूचना दी जा रही है। कार की चेचिस नंबर आदि से कार मालिक की पहचान की जाएगी। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH