हरदोई। यूपी के हरदोई में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां रोड के किनारे सो रहे एक परिवार पर बालू से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। परिवार में सिर्फ एक बच्ची बची है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीएबी और हाइड्रा की मदद से शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
घटना हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र की है। पूरे परिवार ने रात में एक साथ खाना खाया और फिर गर्मी से बचने के लिए झोपड़ी के बाहर सो गए। सभी नींद में थे कि तभी अचानक देर रात ओवरलोडेड बालू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर के बाहर सो रहे परिवार के ऊपर पलट गया जिससे आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की खबर सुनकर हर कोई सिहर उठा है।
उधर, हरदोई पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है और जांच कर रही है कि ट्रक कैसे पलटा। वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।