City NewsUttar Pradesh

यूपी के बिजनौर में घर से निकला 12 फीट लंबा कोबरा, दहशत में आए लोग

बिजनौर। यूपी के बिजनौर के एक इलाके में 12 फ़ीट लंबा किंग कोबरा दिखने से हड़कंप मच गया। इसकी दहशत इतनी ज्यादा थी कि लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। आनन् फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम को बुलाया। जिसके बाद बड़ी की मुश्किल को कोबरा को रेस्क्यू कर उसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया।

हालांकि लोग अभी भी सांप से इतना डरे हुए हैं कि वो घर के अंदर जाने से डर रहे हैं। पुलिस ने उनको भरोसा दिया है कि आप लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं है। सांप को पकड़ लिया गया है। उसको सही सलामत उसके घर मतलब जंगल में छोड़ दिया गया है। वन विभाग की टीम ने बताया कि सांप काफी बड़ा था। ये जंगल से भटक कर लोगों के बीच आ गया था। अभी बारिश का मौसम चल रहा है इसलिए काफी जानवर रिहायशी इलाकों में आ जाते है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वन विभाग की टीम ने बताया कि अगर आपके आस-पास ऐसे जानवर आ जाएं तो वन विभाग या फिर पुलिस की टीम को तत्काल खबर दें। पैनिक न फैलने दें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH