बरेली। यूपी के बरेली में काम नहीं होने और पार्टी सांसदों-विधायकों के साथ नहीं देने पर बीजेपी के एक नेता ने इस्लाम अपनाने का ऐलान कर दिया। दरअसल बरेली के भाजपा महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल का डीएम ने हथियार लाइसेंस निरस्त कर दिया था जिसे वो फिर से हासिल करना चाहते थे जिसमें पार्टी सांसद-विधायक के मदद नहीं करने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर इस्लाम अपनाने का ऐलान कर दिया।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल अप्रैल 2022 में सुभाष नगर क्षेत्र के रहने वाले सिपाही के बेटे के साथ उनकी नोकझोंक हो गई थी। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया था। इसमें सिपाही का बेटा हिमेश बुरी तरह से घायल हो गया था। इस पूरे मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था जिसके बाद बरेली के डीएम रविंद्र कुमार ने पुलिस रिपोर्ट के आधार पर प्रदीप अग्रवाल के दोनों शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया।
इस बात से निराश होकर बीजेपी नेता ने बयान दिया है कि अगर हमारा काम नहीं होगा तो 15 दिन के अंदर मैं अपना धर्म परिवर्तन करवा लूंगा। हिन्दू बनकर भी कोई फायदा नहीं है तो इससे अच्छा मैं इस्लाम धर्म अपना लेता हूं।