गाजीपुर। यूपी के गाज़ीपुर में तेज रफ़्तार बोलेरो ने कांवड़ियों के ग्रुप को कुचल दिया जिसमें 2 नाबालिग कांवड़ियों की मौत हो गई है जबकि
कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा तब हुआ जब कांवड़िये कैथी मारकंडे धाम से गंगाजल लेकर बाबा धाम के लिए जा रहे थे। मृतक दोनों कांवड़िये नाबालिग थे। घटना की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया।
मामला खानपुर थाना क्षेत्र के बिहारीगंज डगरा-मेहनाजपुर मार्ग का है, जहां बीती रात तेज गति से आ रही बोलेरो गाड़ी की चपेट में आकर दो कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसे से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में सीओ सैदपुर पूरी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
जिन 2 कांवड़ियों की मौत हुई उसमें से एक का नाम मटरू उर्फ़ आदित्य राजभर उम्र 15 साल और दूसरे लड़के का नाम कौशल राजभर उम्र 13 साल बताई जा रही है।