लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। सीएम योगी ने ये तक कह दिया है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग अपराधों में लिप्त हैं। इस दौरान सीएम योगी ने सपा नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने चाचा को गच्चा दे दिया। हालांकि, इसके जवाब में शिवपाल यादव ने ऐसा दावा किया है जिससे हर कोई हैरान है।
शिवपाल ने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनेगी और आपके उपमुख्यमंत्री आपको गच्चा देंगे। मुख्यमंत्री योगी ने सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई दी और कहा कि आपने चाचा को गच्चा दे दिया। चाचा हमेशा ऐसे ही मात खाता है, क्योंकि भतीजा चाचा से भयभीत रहता है।
सपा विधायक शिवपाल ने कहा कि तीन साल हम आपके संपर्क में रहे। गच्चा तो आपने भी दिया है। अब देख लीजिएगा 2027 में सपा फिर से आएगी। शिवपाल ने फिर सरकार में हो रहीं खींचतान को लेकर योगी पर पलटवार किया और कहा, आपके डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं, वो आपको फिर गच्चा देंगे। शिवपाल के इस बयान पर योगी भी मुस्कुरा दिए। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।