मुंबई। बिग बॉस OTT का तीसरा सीजन चल रहा है। हाल ही में बिग बॉस के घर से बेघर हुए विशाल और शिवानी ने बिग बॉस को बायज्ड शो बताया है। उन्होंने ने भी कहा कि जब हम घर के अंदर थे तो हम 4 लोगों का ग्रुप था जिसमें सना मकबूल, विशाल पांडेय, लवकेश कटारिया और शिवानी शामिल थे। हम चारों में काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। पर रणवीर और अरमान मालिक ने हम लोगों को फ़र्ज़ी नॉमिनेशन में डालकर घर से बेघर कर दिया। जबकि हमसे भी कमजोर कंटेस्टेंट घर के अंदर अभी हैं और वो बस एक सपोर्ट लेकर चल रहे हैं।
विशाल और शिवानी ये भी कहा कि अरमान मलिक जैसा दोगला इंसान मैंने कभी जीवन में नहीं देखा। अरमान घर के अंदर के लोगों का माइंडवाश करते है और अपनी मीठी मीठी बातों में फंसा लेते है।
उन्होंने कहा कि हम कभी अरमान मालिक को विनर नहीं देख सकते क्योकि वो बहुत गलत आदमी है और गलत आदमी अगर जीत जायेगा तो एक गलत उदारहण सेट हो जाएगा।