लखनऊ | उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दिल दहला देनी वाली घटना हुई। जिसमे एक 22 वर्षीय महिला अपने घर पर बर्तन धो रही थी तभी अचानक से एक टाइगर ने महिला पर अटैक कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन – फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमले के बाद हमले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई घटना की जगह पर वन विभाग की टीम पहुंचकर टाइगर को पकड़ने के लिए सारी व्यवस्था कर रही हैं।
यह घटना जिम कॉर्बेट पार्क के पास कालागढ़ इलाके की है. यहां टीना नाम की महिला अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी, तभी अचानक एक बाघ दीवार कूदकर आंगन में आ गया और टीना पर हमला कर दिया. इस दौरान टीना ने चीखकर मदद मांगने की कोशिश की. जब तक कोई उसकी मदद के लिए पहुंचता, तब तक काफी देर हो चुकी थी