Top NewsUttar Pradesh

यूपी में बीच में मेडिकल की पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों को अब नहीं देना होगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। गुरुवार को विधान परिषद् सत्र के दौरन यूपी के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जो स्टूडेंट मेडिकल की पढाई कर रहे हैं वो अब बीच में पढ़ाई को छोड़ सकते हैं। अब उन्हें किसी प्रकार का कोई भी जुर्माना नहीं देना होगा।

किस तरह का था नियम।

1 . अगर कोई छात्र MBBS की पढ़ाई छोड़ता है तो उसे 1 लाख रूपया दंड के रूप देना पड़ता था।
2 . वहीं MD और MS की पढ़ाई छोड़ने पर 5 लाख रूपया दंड में देना पड़ता था।
3 . अगर वहीं छात्र सुपर स्पेशलिटी के पाठ्यक्रम को बीच में छोड़ता था, तो उसे 1 लाख रूपया दंड में देना पड़ता था।

नेशनल मेडिकल कॉउंसिल ने योगी सरकार से इस आर्थिक दंड को हटाने के लिए प्रस्ताव दिया था। जिस पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और बतौर स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने इस कानून को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। अब मेडिकल पढ़ाई कर रहे छात्र कभी भी अपने मन से सीट को छोड़ सकते है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH