अयोध्या। अयोध्या गैंगरेप केस में अब वहां के सांसद अवधेश प्रसाद का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि आरोपी को फांसी होनी चाहिए। साथ ही पीड़िता के परिवार को सरकार 20 लाख रु की आर्थिक मदद भी दे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी वाले लोग चुनाव आते ही समाजवादी पार्टी के ऊपर फर्जी आरोप लगाना शुरू कर देते हैं। बीजेपी वालों को ऐसे मौकों पर गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए। हम और हमारी पार्टी पीड़िता के परिवार के साथ खड़े हैं।
वहीं इस मामले पर अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, “कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।”
अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा चुनाव से पहले साजिश शुरू करना चाहती है। इनका मकसद पहले दिन से ही समाजवादियों को बदनाम करना रहा है और खास तौर पर मुसलमानों को लेकर इनकी सोच अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। अगर कोई ‘योगी’ लोकतंत्र, संविधान में विश्वास नहीं रखता तो वो ‘योगी’ नहीं हो सकता।
अखिलेश ने कहा, ”मैं आपको 3 घटनाओं का उदाहरण देना चाहता हूं। पहली घटना हाथरस की है, जिसमें भाजपा विधायकों और नेताओं ने एक साधु के कार्यक्रम की अनुमति के लिए लिखा था। लेकिन प्रशासन ने ठीक से इंतजाम नहीं किए और नतीजा ये हुआ कि बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई। दूसरी बात, आपने गोमती नगर में देखा होगा, पुलिस ने पूरी लिस्ट दी थी, लेकिन सीएम और भाजपा की सरकार चाहती है कि पुलिस भाजपा की कार्यकर्ता बन जाए। जब पुलिस ने सभी नामों की लिस्ट दी तो सीएम ने सिर्फ यादवों और मुसलमानों का नाम क्यों लिया?”