Entertainment

दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी के जन्मदिन पर जाह्नवी कपूर ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन

मुंबई। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम की एक पोस्ट में बताया था कि मैं अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के बताए रास्ते पर चल रही हूं। श्रीदेवी को आंध्र प्रदेश में बने तिरुपति बालाजी से बहुत लगाव था। वो अपने हर अच्छे काम को शुरू करने से पहले या बर्थडे पर दर्शन करने वहां जाती रहती थीं। आज श्रीदेवी का जन्मदिन है इसलिए हर साल की तरह जाह्नवी कपूर अपनी मम्मी के लिए बालाजी दर्शन करने गई हैं। जाह्नवी कपूर ने कहा कि मैं मम्मी के बताए हर सही रास्ते पर चलना चाहती हूं।

जाह्नवी ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन

जाह्नवी कपूर ने बुधवार को तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए और इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें भी शेयर कीं। पहली तस्वीर में मंदिर की प्रसिद्ध सीढ़ियां देखी जा सकती हैं। दूसरी तस्वीर जाह्नवी कपूर की अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ बचपन के दिनों की है। तीसरी तस्वीर में उन्होंने अपना पारंपरिक लुक शेयर किया है, जिसमें वो आंध्रा स्टाइल आउटफिट में दिख रही है।

अभिनेत्री ने पीले के रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी है और उसके साथ गजरा और गोल्ड ज्वेलरी कैरी की है। अभिनेत्री ने इस खास दिन के लिए काफी मिनिमल मेकअप किया है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए प्यार भरा कैप्शन लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मम्मा। मैं तुमसे प्यार करती हूं।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH