पटना। बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बीजेपी नेता अजय शाह की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। अजय शाह बजरंगपुरी मंडल के पूर्व महामंत्री थे। वह डेयरी बूथ का संचालन भी करते थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपराधियों ने भाजपा नेता के घर स्थित दुकान में ही घुसकर गोली मारी। आनन फानन में अजय शाह को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता के हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। घटना के बाद पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार, बीती देर रात अजय शाह अपने अमूल दूध पार्लर में बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी दुकान पर आ धमके और देखते ही देखते उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गए। हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है।