लखनऊ। देश में सबसे विस्तृत दूरसंचार नेटवर्क और सबसे सस्ते मोबाइल प्लान्स देने वाला रिलायंस जियो पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 4G और 5G नेटवर्क की रेस में सबसे आगे है I ट्राई (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) के नए रिपोर्ट के अनुसार जियो हर महीने पूर्वी यूपी में सबसे अधिक नए उपभोक्ता जोड़ रहा है I इसी क्रम में जून 2024 माह में जियो ने पूरे क्षेत्र में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े जो की 2.89 लाख से भी अधिक हैं I
पूर्वी यूपी में जियो के पास 4 करोड़ से भी अधिक उपभोक्ता हैं जो कि क्षेत्र की कुल टेलीकॉम उपभोक्ता संख्या- लगभग 10.28 करोड़ का 40 प्रतिशत है I जियो कि लोकप्रियता का मुख्य श्रेय उसके दूर-दराज़ क्षेत्रों में फैले 4G और 5G मोबाइल टावर हैं जो लोगों को निर्बाध कनेक्टिविटी और उच्च गति का डाटा स्पीड दे रहे हैं I
पूर्वी यूपी में जियो के पास सबसे अधिक 4G और 5G मोबाइल टावर हैं I क्षेत्र में लगभग 44 प्रतिशत 4G और 5G मोबाइल टावर जियो के पास हैं जिसकी वजह से जियो लगातार लोगों की पहली पसंद बना हुआ है I पूर्वी यूपी में जियो का नेटवर्क लगभग 99 प्रतिशत जनसँख्या को दूरसंचार सेवाएं प्रदान कर रहा है I
ट्राई की जून 2024 की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूपी में जियो के अलावा बाकी सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों ने बड़ी संख्या में अपने उपभोक्ता खोये हैं I जहाँ एयरटेल ने करीब 26 हज़ार उपभोक्ता खोये, वहीँ वोडाफोन-आईडिया ने 1.40 लाख से भी अधिक उपभोक्ता खो दिए I बीएसएनएल ने भी इसी अवधि में करीब 1900 उपभोक्ता खो दिए हैं I