झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में चलती कार में लड़की से गैंगरेप का मामला फर्जी निकला. दरअसल, वो अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी, इसलिए घर से भाग गई. लेकिन बॉयफ्रेंड उससे मिलने नहीं आ पाया. ऐसे में लड़की अपनी बुआ के घर पहुंच गई, जहां बुआ ने अपने पड़ोसियों को फंसाने और पैसे ऐंठने के लिए लड़की (भतीजी) से गैंगरेप की कहानी रच डाली. पुलिस ने लड़की, बुआ और उसके बेटे को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया|
झांसी पुलिस द्वारा की गई जांच, और खंगाले गए 50-60 सीसीटीवी फुटेज ने इस फर्जी गैंगरेप की पोल खोल दी. एसएसपी झांसी राजेश एस ने बताया कि पूरी स्क्रिप्ट पुराने विवाद में शामिल पड़ोसी शख्स को फंसाने और मोटी रकम वसूलने के लिए कथित पीड़िता की बुआ द्वारा लिखी गई थी. पोल खुलने के बाद पुलिस ने लड़की, साजिश रचने वाली बुआ और बुआ के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. छानबीन के दौरान लड़की द्वारा बताए गये घटनाक्रम के आधार पर घर से लेकर शहर में लगे लगभग 50 से 60 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. लेकिन घटना के वक्त पुलिस को गांव में कोई कार आती-जाती नहीं नजर आई. बल्कि लड़की ही सुबह 7 बजे अकेले गांव के बाहर स्थित पेट्रोल पम्प से ऑटो में बैठते कैमरे में कैद हुई.