EntertainmentTop News

टीवी सीरियल में दादी का रोल निभाने वाली आशा शर्मा का निधन

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. वेतरन एक्ट्रेस आशा शर्मा का 88 की उम्र में निधन हो गया है. हालांकि, इसके पीछे की वजह अबतक सामने नहीं आ पाई है. बता दें कि आशा, पिछले 4 दशक से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. एक्ट्रेस ने मां और दादी मां के रोल अदा किए हैं.

CINTAA द्वारा बताया गया।

आशा शर्मा के निधन की खबर CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन) द्वारा कन्फर्म की गई. X पर सिनटा ने आशा को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. हालांकि, आशा का निधन किस कारण से हुआ, ये अबतक पता नहीं लग पाया है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH