SportsTop News

पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान होंगे लखनऊ सुपर जाएंट्स के नये मेंटोर

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के सीजन को लेकर अभी से सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें मेगा प्लेयर ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई की तरफ से नियमों के बारे में ऐलान का इंतजार किया जा रहा है। वहीं इसी बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को अपनी टीम का नया मेंटोर नियुक्त किया है। जहीर इस जिम्मेदारी को संभालने के साथ टीम के लिए नई प्रतिभाओं को तलाशने की भूमिका को भी अदा करेंगे।

लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को अपना मेंटर नियुक्त किया है. 45 वर्षीय जहीर की आईपीएल में 2 साल बाद वापसी होगी. वह 2018 से 2022 तक पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे. बुधवार को कोलकाता में आरपीएसजी ग्रुप मुख्यालय में औपचारिक घोषणा कर दी गई. जहीर और मुंबई इंडियंस के बीच रिश्ता काफी बेहतर था, लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज ने लखनऊ के लिए MI की टीम को छोड़ दिया.मुंबई ने कई बार उन्हें फिर से अपनी टीम के साथ लाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसमें लखनऊ की टीम ने बाजी मार ली।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH