लखनऊ। पेपर मिल कालोनी में अक्षय समिति द्वारा गणेश चतुर्थी का त्यौहार हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी अक्षय समिति द्वारा गणेश उत्सव बड़े ही भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में है। इस बार 7 सितंबर से 15 सितंबर तक भक्त गजानन के रंग में डूबे रहेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रतीक सिन्हा ने बताया कि अक्षय समिति द्वारा लगातार 14 वर्षों से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है और ये लखनऊ की दूसरी सबसे बड़ी गणेश पूजा है। उन्होंने कहा कि पिछली गणेश पूजा में हमारी थीम केदारनाथ मंदिर पर आधारित थी जबकि इस बार हमने जगन्नाथ धाम की थीम रखी है। उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि जगन्नाथ धाम हिन्दुओं का सबसे बड़ा धाम है लेकिन लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए हमने फैसला किया है कि इसके बारे में जो भी रोचक जानकारियां हैं। जो भी कथाएं हैं उसे हम यहां आने वाले लोगों को बताएं।
उन्होंने कहा कि इस बार जो गणेश जी की मूर्ति यहां आएगी वो लखनऊ की सबसे बड़ी मूर्ति होगी जिसकी ऊंचाई 11 फ़ीट होगी | उन्होंने कहा कि यहां हर शाम 8 बजे के बाद कल्चरल प्रोग्राम होंगे। साथ ही सभी लोगों के लिए खाने के लिए कई तरह के व्यंजनों की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने लखनऊ के लोगों से इस पूजा में सम्मिलित होने की अपील की है।