SportsTop News

भारत पेरिस पैरालंपिक में कर रहा है कमाल, जानें आज का क्या है शेड्यूल

नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन अभी तक काफी कमाल का रहा है। भारत ने अब तक कुल सात मेडल जीत लिए हैं। जिसमें एक गोल्ड भी शामिल है। भारत को अभी और भी मेडल की उम्मीद है। भारत इस वक्त मेडल टैली में सातवें स्थान पर है। पेरिस पैरालंपिक के पांचवे दिन भारत के लिए पदकों की भरमार है, क्योंकि दल अपने बैडमिंटन अभियान का समापन शानदार तरीके से करना चाहता है। टोक्यो के स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल भी सुर्खियों में रहेंगे, क्योंकि वह जेवलिन थ्रो F64 इवेंट में अपना स्वर्ण पदक बचाने की कोशिश करेंगे।

शेड्यूल पर एक साथ नजर डालते हैं

पैरा शूटिंग

दोपहर 12:30 बजे: निहाल सिंह, आमिर अहमद भट मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन प्रिसिजन

पैरा एथलेटिक्स

1:35 PM: योगेश कथुनिया मेंस डिस्कस थ्रो – F56 फाइनल

पैरा बैडमिंटन

1:40 PM: शिवराजन सोलाईमलाई/निथ्या सुमति सिवान बनाम सुभान/रीना मार्लिना (इंडोनेशिया) मिक्स्ड डबल्स SH6 कांस्य पदक मैच
पैरा बैडमिंटन

3:30 PM: नितेश कुमार बनाम डैनियल बेथेल (ग्रेट ब्रिटेन) मेंस सिंगल SL3 गोल्ड मेडल मैच

पैरा शूटिंग

4:30 PM: निहाल सिंह, अमीर अहमद भट मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन रैपिड
पैरा तीरंदाजी
8:40 बजे: राकेश कुमार/शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल

पैरा बैडमिंटन

9:40 बजे: सुहास लालिनाकेरे यथिराज बनाम लुकास मजूर (फ्रांस) मेंस सिंगल एसएल4 स्वर्ण पदक मैच
9:40 बजे: सुकांत कदम बनाम फ्रेडी सेतियावान (इंडोनेशिया) मेंस सिंगल एसएल4 कांस्य पदक मैच – F64 फाइनल

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH