Top NewsUttar Pradesh

कन्नौज कांड में अखिलेश के करीबी नवाब सिंह का DNA सैंपल रेप पीड़िता से हुआ मैच

लखनऊ। कन्नौज के चर्चित रेप केस में बड़ी खबर आ रही है। अखिलेश यादव के बेहद करीबी और सपा नेता नवाब सिंह यादव और पीड़िता का डीएनए मैच हो गया है। इसके बाद अब यह साफ हो गया है कि नवाब सिंह यादव ने नाबालिग से रेप किया था।

दरअसल, नाबालिग की ओर से रेप का आरोप लगाए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता की शिकायत के बाद नवाब सिंह यादव के डीएनए सैंपल को लेकर जांच के लिए भेजा गया था। डीएनए जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद साफ हुआ है कि नाबालिग से रेप के मामले में नवाब सिंह यादव दोषी है। नवाब सिंह यादव के रेप कांड में फंसने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सपा पर जोरदार हमला बोल दिया था। इस मामले में सपा बैकफुट पर दिखी। आरोपी को पार्टी से अलग होने की बात कही गई। वहीं, अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस संबंधित धाराओं को बढ़ाने की तैयारी में है। पुलिस को डीएनए रिपोर्ट मिल गई है।

कन्नौज पुलिस को नवाब सिंह यादव की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। कोर्ट के आदेश के बाद नवाब सिंह यादव का डीएनए टेस्ट कराया गया था। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और डॉक्टरों ने जेल में पहुंचकर डीएनए सैंपल कलेक्ट किया था। नाबालिग पीड़िता के साथ आरोपी के डीएनए की जांच कराई गई। इसमें आरोपी का डीएनए पीड़िता से मैच कर गया। इससे साफ होता है कि नाबालिग के साथ नवाब सिंह यादव ने रेप की घटना को अंजाम दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH