SportsTop News

भारत ने पेरिस पैरालंपिक में 20 मेडल जीतकर बनाया महारिकॉर्ड, तोड़ा टोक्यो का रिकार्ड

नई दिल्ली। पैरालंपिक में छठे दिन भारतीय एथलीट्स ने ट्रैक एंड फील्ड में शानदार खेल दिखाया, जिसके दम पर इंडिया ने इतिहास रच दिया। 20 मेडल जीतने के साथ भारत ने पैरालंपिक इतिहास में अपने अब तक के सबसे ज्यादा मेडल जीतलिए हैं। भारत के खाते में अब तक 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज आ चुके हैं। इससे पहले टोक्यो में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था, जब एथलीट्स ने कुल 19 मेडल जीते थे। छठे दिन दीप्ति जीवनजी, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, अजीत सिंह और सुंदर गुर्जर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पोडियम फिनिश किया, जिससे भारत ने 20 मेडल के ऐतिहासिक आंकड़े को छुआ।

पैरालंपिक ने सातवें दिन आज भारत का शेडूल

टेबल टेनिस:

महिला एकल वर्ग चार (क्वार्टर फाइनल): भाविना पटेल बनाम झोउ यिंग (चीन) – दोपहर 2.15 बजे

पावरलिफ्टिंग:

पुरुष 49 किग्रा (मेडल राउंड): परमजीत कुमार – दोपहर 3.30 बजे
महिला 45 किग्रा (मेडल राउंड): सकीना खातून – रात 8.30 बजे

तीरंदाजी:

पुरुष रिकर्व (प्री-क्वार्टर फाइनल): हरविंदर सिंह बनाम सेंग लुंग-हुई (ताइवान) – शाम 5.49 बजे

साइक्लिंग:

पुरुषों की सी2 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (मेडल राउंड): अरशद शेक – सुबह 11.57 बजे
महिला सी1-3 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (मेडल राउंड): ज्योति गडेरिया – दोपहर 12.32 बजे

निशानेबाजी:

मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालीफिकेशन): निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल – दोपहर 1.00 बजे

एथलेटिक्स:

पुरुषों की गोला फेंक एफ46 (मेडल राउंड): मोहम्मद यासर, रोहित कुमार और सचिन सरजेराव खिलाड़ी – दोपहर 1.35 बजे
महिला गोला फेंक एफ46 (मेडल राउंड): अमीषा रावत – दोपहर 3.17 बजे
पुरुष क्लब थ्रो एफ51 (मेडल राउंड): धर्मबीर, प्रणव सूरमा और अमित कुमार सरोहा – रात 10.50 बजे
महिला 100 मीटर टी12 (हीट): सिमरन – रात 11.03 बजे

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH