हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब लोग कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने अपने कमेटी मेम्बर को मीटिंग के लिए गुरुवार सुबह पार्टी दफ्तर बुलाया। यह मीटिंग करीब 7 घंटे चली। इस मीटिंग में अभी 66 सीटों पर विचार हुआ है। कांग्रेस आला-कमान ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम पर मोहर नहीं लगाई है। कमेटी मेम्बर को शुक्रवार को दोबारा मीटिंग के लिए बुलाया है। ताकि और सोच विचार करके अच्छे उम्मीदवार को मैदान में उतारा जा सके।
शुक्रवार को होगी सीईसी की बैठक
सीईसी की बैठक भी शुक्रवार शाम को हो सकती है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन और कुछ सांसदों को टिकट को लेकर चर्चा की जाएगी। उप समिति की बैठक के बाद भी कई सीटों पर खींचतान जारी है। इसका समाधान निकालने के लिए सीईसी की बैठक हो सकती है।
रणदीप सुरजेवाला का भी आया बयान
कांग्रेस नेता और राज्य सभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने कहा – मुझे टिप्पणी करने की जरूरत नहीं हैं। पार्टी के अंदर एक प्रक्रिया होती है। पार्टी अपना काम कर रही है। हमें जो कहना था मैंने पार्टी के भीतर कह दिया है। इससे ज्यादा बोलना पार्टी के अनुशाशन के खिलाफ हैं।